Indian History Questions And Answers PDF
Today We Provide you of indian history questions and answers pdf. Which is Very Useful for Competitions Exams like SSC, RAILWAY, PCS, IAS, RAS etc.
Indian History Questions And Answers PDF Part 6
508. कुशालसिंह चांपावत के पुत्र का क्या नाम था ?
देवीसिंह
509. समरथ सिंह कौन था ?
ठाकुर कुशालसिंह का निकट सहयोगी व्यक्ति ।
510. रावत केसरी सिंह किस ठिकाने का था?
सलुम्बर का (उदयपुर रियासत)
511. आऊवा ठाकुर के विरुद्ध जोधपुर की राजकीय सेना
का सेनापति कौन था ?
अनाड़ सिंह |
512. 'द म्युटिनीज इन राजपूताना" का लेखक कौन हैं?
आई. टी. प्रिचार्ड (I. T. प्रिचार्ड )
513. सन् 1857 में कोटा का महाराव कौन था ?
रामसिंह
514 कोटा में किस अंग्रेज सेनापति की हत्या हुई थी ?
मेजर बर्टन।
515. सन् 1857 की क्रान्ति में जयदयाल और मेहराब खाँ कहाँ से सम्बन्धित थे ?
कोटा से
516. जयदयाल मूलत: कहाँ का निवासी था?
गोकुल (मथुरा जिला) गाँव का ।
517, मेहराब खाँ मूलत: कहाँ का निवासी था? करौली का।
518. कोटा राज्य की सेना ने विद्रोह कब किया था ? 15 अक्टूबर 1857 ई. को ।
519. सन् 1857 में उदयपुर के महाराणा कौन थे ?
महाराणा स्वरूप सिंह |
520 40 अंग्रेज शरणार्थियों को महाराजा उदयपुर ने कहाँ
शरण दी थी?
जगमन्दिर में
521. खेरवाड़ा में स्थित भील सेना का अध्यक्ष कौन था ? कर्नल बुक ।
522. सन् 1857 में मन्दसौर का विद्रोही नेता कौन था? फिरोज
523 कोटा शहर पर जनरल रॉबर्ट का अधिकार कब हुआ
था?
30 मार्च 1858 ई को
524 ताँत्या टोपे किस तिथि को गिरफ्तार हुआ था ?
07 अप्रैल 1859 ई. को
525 जून 1858 ई. में अलीपुर युद्ध में कौन हारे थे? ताँत्या टोपे और राव साहब।
526. किस ब्रिटिश पदाधिकारी ने ताँत्या टोपे को फाँसी देने
की आलोचना की थी ?
कैप्टिन शॉवर्स ने।
527. अप्पा साहब, जसवन्तराव होल्कर के परिवार को शरण
किसने दी थी?
जोधपुर के महाराजा मानसिंह ने
528. किस एक शासक ने सन् 1857 की क्रान्ति
में सहयोग नहीं किया था?
बून्दी के महाराव रामसिंह नें
529 जनरल वॉन कोर्टलैंड कौन था ?
को दबाने
सन् 1857 की क्रान्ति दबाने वाली बीकानेर राजकीय सेना
का नेतृत्वकर्ता।
530. सन् 1857 की क्रान्ति दबाने में कौनसा महाराजा स्वयं
गया था?
बीकानेर का सरदार सिंह
531. सन् 1857 की क्रान्ति में राजस्थान की जनता का क्या रूख था?
जनता की सहानुभूति विप्लवकारियों के साथ थी।
532. "हिन्दुआ सूरज" किस शासक की उपाधि थी?
मेवाड़ के महाराणा की।
533. "ए पिक्टोरियल प्रेजेंटेशन" कब व किसने प्रकाशित की थी?
सन् 1957 ई. में भारत सरकार द्वारा ।
534. सन् 1857 ई. में हाड़ौती अंचल के सुप्रसिद्ध समकालीन
कवि कौन थे?
• सूर्यमल्ल मिश्रण
535. राजस्थान के देशी रजवाड़ो को चिरस्थायी सनदें कब
प्रदान की गई थी?
सन् 1862 ई. में।
536. सन् 1857 ई. में जैसलमेर का महारावल कौन था?
रणजीत सिंह
537. सन् 1857 के बाद राजस्थान की देशी रियासतों के सिक्कों पर किसका नाम लिखा था?
महारानी विक्टोरिया का (मुगल बादशाह की जगह) जाने
लगा।
538. "ए. मिसिंग चेप्टर ऑफ द इण्डियन म्युटिनी" का
लेखक कौन था?
सी. एल. शॉवर्स (C. L. शॉवर्स )
539. 'सिविल रिबेलियन इण्डियन म्युटिनी" सन् 1857 का
लेखक कौन था?
एस. बी. चौधरी (S. B. चौधरी)
540. 'द इण्डियन म्युटिनी ऑफ 1857" का लेखक बताइए?
मेलीसन
541. भील आन्दोलन के तीन प्रमुख कर्णधार कौन थे?
सुर्जी भगत, गोविन्द गुरु और मोतीलाल तेजावत ।
542. सुर्जी भगत किस आन्दोलन से जुड़े थे?
भील आन्दोलन ।
543. "एकी आन्दोलन" के संचालक कौन थे ?
मोतीलाल तेजावत ।
544. "साद प्रथा" क्या थी?
क्षेत्र के महाजन से लगान की अदायगी का आश्वासन होना।
545. सन् 1891 में राजस्थान में कितने प्रतिशत जनसंख्या
कृषि पर निर्भर थी ?
54 प्रतिशत (चौवन प्रतिशत)
546. सन् 1931 में राजस्थान में कृषि पर निर्भर जनसंख्या
का प्रतिशत कितना था ?
73 % (तिहेतर) प्रतिशत
547. बिजौलिया वर्तमान में किस जिले में स्थित हैं?
भीलवाड़ा जिले में।
548. बिजौलिया ठिकाने का क्षेत्रफल लगभग कितना था ? लगभग एक सौ वर्ग मील था ।
549. सन् 1931 की जनगणना में बिजौलिया ठिकाने की
जनसंख्या क्या थी?
15000 (पन्द्रह हजार)
550. बिजौलिया ठिकाने का मूल पुरूष (संस्थापक) कौन था ?
अशोक परमार ।
551 मराठों के नियंत्रण से बिजौलिया ठिकाने को मुक्त
किसने करवाया था ?
राव केशवदास ने।
552. राजस्थान का प्रथम व्यापक संगठित और शक्तिशाली किसान आन्दोलन कौनसा था ?
बिजौलिया किसान आन्दोलन
553. बिजौलिया किसान आन्दोलन का अध्ययन कितने भागों में किया जा सकता हैं ?
तीन भागों में प्रथम 1897 से 1915, द्वितीय 1915 - 1923, तृतीय - 1923 - 1941 ई. ।
554. बिजौलिया किसान आन्दोलन का शुरूआत वर्ष और
समाप्ति वर्ष लिखिए ?
शुरू 1897 ई. में समाप्त 1941 ई. में
555. सन् 1897 ई. में बिजौलिया के धाकड़ किसान किस
गाँव में एकत्रित हुये?
556. नानजी पटेल किस गाँव के निवासी थे?
बैरीसाल गाँव के ।
557. ठाकरी पटेल किस गाँव के निवासी थे?
गोपाल निवास के
558. 'छप्पनिया का अकाल" किस सन् में पड़ा था ?
1899 1900 ई. में।
559. बिजौलिया अंचल में चैंबरी कर कब व किसने लागु
किया था?
सन् 1903 ई. में राव कृष्ण सिंह ने ।
560. इन लड़कियों को बाजार में बेचकर चँवरी कर करा दो किस आन्दोलन से सम्बन्धित हैं?
बिजौलिया किसान आन्दोलन से ।
561. राव कृष्णसिंह की मृत्यु कब हुई थी?
सन् 1906 ई. में
562. सन् 1906 ई. में बिजौलिया का नया स्वामी कौन बना
था?
राव पृथ्वी सिंह ।
563. विजयसिंह पथिक का वास्तविक और पूर्व नाम क्या
था?
भूपसिंह ।
564. विजयसिंह पथिक को किस किले में नजरबन्द रखा
गया था?
टौडगढ़ में ।
565. विजयसिंह पथिक किस सन् में बिजौलिया पहुँचा था ?
सन् 1916 ई. में।
566. 'प्रताप" समाचार पत्र के सम्पादक कौन थे?
गणेशशंकर विद्यार्थी ।
567. "राजस्थान सेवा संघ" की स्थापना कब हुई थी?
सन् 1919 ई. में।
568 रूपाजी और कृपाजी शहीद किस आन्दोलन से जुड़े
हुए थे?
बेगू किसान आन्दोलन ।
569. गोविन्दपुरा हत्याकाण्ड किस तिथि को हुआ था ?
13 जुलाई 1923 ई. को ।
570. गोविन्दपुरा हत्याकाण्ड किस किसान आन्दोलन से
सम्बन्धित था?
बेगू किसान आन्दोलन, रूपाजी और कृपाजी शहीद हुए।
571. बरड़ के किसानों ने किस देशी राज्य के विरुद्ध
आन्दोलन किया था?
बूँदी राज्य के विरुद्ध ।
572. नैनूराम किस किसान आन्दोलन से सम्बन्धित थे ?
बूँदी किसान आन्दोलन से।
597. "बदराना" गाँव किस आन्दोलन में चर्चित था? एकी आन्दोलन के
598. सुर्जी भगत का क्या उद्देश्य था ?
सुधार लाना ।
599 मीणाओं का प्रमुख जनपद कौनसा था ?
मत्स्य जनपद ।
600 मीणा जाति सुधार कमेटी किसने बनाई थी ?
द रिवोल्युशनरी ।
603. 'क्विक सिल्वर की उपाधि किस नेता की थी ? चन्द्रशेखर आजाद की।
604. चन्द्रशेखर आजाद ने किस क्रान्तिकारी संगठन का
गठन किया था?
(H.S.R.A.)
605 सुभाषचन्द्र बोस का किस वर्ष आई. सी. एस. (I. C. S.) में चयन हुआ था ?
सन् 1920 में।
606 फरवरी 1938 में किस अधिवेशन में सुभाषचन्द्र बोस अध्यक्ष चुने गये?
हरिपुरा अधिवेशन में ।
607. सुभाषचन्द्र बोस ने सिंगापुर में किस तिथि को भारत की अस्थाई सरकार स्थापित की थी ?
608. "दिल्ली चलो" का नारा किसने दिया था?
609. रासबिहारी बोस का जन्म स्थान लिखिए ?
जापान से रासबिहारी बोस ने ।
मिली थी?
सन् 1923 ई. में।
612. रास बिहारी बोस की मृत्यु तिथि लिखिए?
21 जनवरी 1945 ई. को ।
लाला लाजपत राय की ।
रहे थे?
द वंदे मातरम्, पंजाबी तथा द पीपुल ।
बंकिमचन्द चट्टोपध्याय (चटर्जी)
बंगाल के उत्तरी चौबीस परगना के कन्थलपाड़ा में
कौनसा हैं ?
आनन्द मठ ( 1882 ) में ।
Similar Post
भारतीय अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग - 1
भारतीय अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग - 2
To request Any Ebook Please Comment Down Below😊