Patwari Syllabus Rajasthan, Exam Date Rajasthan 2020
Patwari Exam Date :23 October 2021, 24 October 2021
बोर्ड द्वारा राजस्व मण्डल, राजस्थान के लिये पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 हेतु विज्ञापन संख्या 03 / 2019 दिनांक 17.01.2020 द्वारा पटवार पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3815 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 606 कुल 4421 पदों पर भर्ती हेतु जारी किया गया था। राजस्व विभाग की अधिसूचना दिनांक 18.06.2021 द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की गई है। साथ ही कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2021 द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग के समान आवेदन शुल्क जमा कराने की रियायत प्रदान की गई है। राजस्व विभाग द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु पटवार के नवीन 800 पद तथा अनुसूचित क्षेत्र हेतु 157 पद कुल 957 पदों को शामिल कर अब कुल 5378 पदों हेतु (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4615 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के 763 पद) संशोधित अर्थना बोर्ड को भिजवाई है। इन अतिरिक्त कुल 957 पदों को सम्मिलित किया जाकर बोर्ड द्वारा अब पटवार के कुल 5378 पदों पर भर्ती हेतु पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। अब उक्त पदों का नवीनतम वर्गवार आरक्षण का वर्गीकरण निम्नानुसार है:
District Wise Seats information : Click
Patwari Exam date Notice : Click
विज्ञापन जारी होने के उपरान्त विज्ञापित पदों की संख्या में कमी या बढोतरी जा सकती है एवं आरक्षण संबंधी प्रावधानों के संबंध में राज्य सरकार के नवीनतम नियमों के अनुसार परिवर्तन किया जा सकेगा। विशेष नोट:
जिन अभ्यर्थियों ने पटवारी के पद की भर्ती हेतु बोर्ड के विज्ञापन संख्या 03 / 2019 दिनांक 17.01. 2020 के अनुसार आवेदन कर दिया है उन्हें पुन: ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं हैं। पूर्व में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है, उन्हें अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन (Edit) करने की सुविधा दी जाती है। ऐसे अभ्यर्थी जो अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते हैं, वे अपने ऑनलाइन आवेदन में अपनी श्रेणी के संबंध में वांछित संशोधन कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन में संशोधन (Edit) की सुविधा, आवेदन करने की अन्तिम तिथि के बाद अलग से 7 दिवस के लिए दी जाती है। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन प्रक्रिया विज्ञप्ति में अलग से दर्शायी गई है।
सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया जाता है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन नहीं किया गया है अथवा पूर्व में आवेदन की तिथि तक पात्र नहीं थे लेकिन अब पात्रता की शर्तें पूरा करते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी अब आवेदन कर सकते है जिसके लिए पात्रता की शर्तों की गणना इस संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार की जावेगी। आयु एवं फीस के अलावा भर्ती की अन्य शर्तें पूर्व में जारी विज्ञापन संख्या 03 / 2019 दिनांक 17.01.2020 के अनुसार होगी। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन किया जा चुका है, उन्हें पुनः ऑनलाईन आवेदन करने की
आवश्यकता नहीं है तथा उन्हें पूर्व आवेदन के समय पात्रता शर्तों की पालना पूरी करने के आधार पर पात्र माना जाएगा। उदाहरणार्थ यदि कोई अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन करते समय आयु सीमा के अनुसार पात्र था लेकिन संशोधित विज्ञापन के अनुसार पुनः आवेदन प्राप्त करने के समय आयु सीमा पार कर चुका है तो भी उसे पुराने आवेदन के आधार पर पात्र माना जायेगा।
02. परीक्षा शुल्क जमा कराने एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अवधिः ऑनलाइन आवेदन पत्र मय परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (C.S.C), नेट बैंकिंग, ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड / स्वयं के माध्यम से दिनांक 15.07. 2021 से दिनांक 29.07.2021 को 23:59 बजे तक जमा कराया जा सकता है। इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अंतिम दिनांक का इंतजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे। 03. परीक्षा का माह एवं दिनांक:
पटवारी के पदों की भर्ती हेतु परीक्षा दिनांक 23.10.2021 एवं 24.10.2021 को बोर्ड द्वारा आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति
PATWAR-2019 (AMENDMENT)
के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है। 04. ऑनलाईन आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया :
जिन अभ्यर्थियों ने पटवारी के पदों की भर्ती हेतु बोर्ड के विज्ञापन संख्या 03 / 2019 दिनांक 17.01.2020 के अनुसार आवेदन कर दिया है, उन्हें पुनः ऑनलाईन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है, उन्हें अपने ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने हेतु ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने की सुविधा दी जाती है। पुराने एवं नये आवेदक अपने ऑनलाईन आवेदन में स्वयं के नाम, पिता के नाम, माता के नाम एवं पद नाम के अलावा अन्य प्रविशिष्टियों में संशोधन कर सकेंगे। ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने एवं संशोधन हेतु निर्धारित फीस जमा कराने की प्रक्रिया ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया के समान ही होगी। उक्त संशोधन दिनांक 30.07.2021 से दिनांक 05.08.2021 23:59 बजे तक संशोधन शुल्क 300/- रूपये ऑनलाईन जमा करवाकर कर सकते हैं। अभ्यर्थी को उसके आवेदन पत्र में रह गई त्रुटि को स्वयं के स्तर पर ऑनलाइन ही ठीक करना होगा। इसके अलावा ऑनलाईन आवेदन में संशोधन की अनुमति नहीं दी जावेगी। यदि फिर भी किसी अभ्यर्थी के ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि रह गई है तो इसके लिए अभ्यर्थी को संबंधित परीक्षा के आयोजन के पश्चात आनलाइन त्रुटि संशोधन हेतु एक निश्चित समय दिया जायेगा जिसमें अभ्यर्थी स्वयं अपनी त्रुटि को ऑनलाइन शुद्ध कर सकेगा। संशोधन हेतु दिनांक एवं समय के लिए सूचना पृथक से प्रकाशित की जाएगी। इसके पश्चात् ऑनलाईन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का होगा।
पटवारी भर्ती हेतु विज्ञापन की शेष शर्ते यथा ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क, प्रवेश पत्र आरक्षण संबंधी प्रावधान, वेतनमान, पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता, राष्ट्रीयता, आयु संबंधी अन्य प्रावधान, अंशदायी पेंशन, विवाह पंजीयन, नियुक्ति की अयोग्यताऐं, परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम पूर्व विज्ञापन संख्या 03 / 2019 दिनांक 17.01.2020 के अनुसार ही यथावत रहेगी।
To request Any Ebook Please Comment Down Below😊