Advertisement

Bhatia ashram online test series PATWARI

Bhatia Ashram online test series Patwari 

bhatia ashram online test series patwari

 Hello Friends, 

Welcome To Our Website


 Friends, through this post of today, we will make available to you the PDF of the bhatia ashram online test series  Which will prove very useful for all types of RPSE, RSMSSB competitive exams!

 You can download this PDF through the link given below!


Click here to download all pdf 👇👇










👉 bhatia ashram online test series patwari 31july paper. Pdf [NEW] 





👉[NewTo Be Soon...... 

🔰पटवार हेतु अधीनस्थ बोर्ड के फेवरेट टॉपिक 

 समाज व संस्कृति (आभूषण) 

(1) चूम्पा व रखन - दांत में
(2) पीपलपन्ना या पीपलपत्र - कान में
(3) बल्ल्या - हाथ में
(4) मेमंद व बोरला - सिर पर
11111
(5) नेवरी - टखनों में
(6) मांदलिया , ठुस्सी व हंसली - गले में
(7) तागड़ी , कंदोरा , कणकती - कमर में
(8) मुरकियाँ - कान
(9) चोप - नाक में
(10) मूंदड़ी - अँगुलियों में

Sample Questions 

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?
  1. शाहपुरा में रामस्नेही संप्रदाय की प्रमुख पीठ है।
  2. यह कस्बा 'फड़ चित्रण' के लिए प्रसिद्ध है।
  3. यहाँ प्रतिवर्ष 23 दिसंबर को फूलडोल मेला आयोजित किया जाता है।
  4. राज्य की प्रथम लोकतांत्रिक सरकार का गठन शाहपुरा रियासत में हुआ।
 
किस खनिज (Minerals) से भीलवाड़ा में 'भोडल की छपाई का कार्य किया जाता है ?
  1. अभ्रक (Mica)
  2. संगमरमर (Marble)
  3. ग्रेनाइट (Granite)
  4. चांदी (Silver)
भीलवाड़ा जिले की सीमा निम्न में से किस जिले के साथ सर्वाधिक लगती है ?

 राजस्थान में 'अधीनस्थ पार्थक्य की fifa (Policy of Subordinate Isolation) के अंतर्गत विभिन्न रियासतों से संधियां सम्पन्न करवाने का कार्य किसे सौंपा गया ?
  1. कर्नल जेम्स टॉड को
  2.  चाल्स मेटकॉफ को
  3. वारेन हेस्टिंग्स को
  4. लार्ड कॉर्नवालिस को

भारतीय इतिहास के संदर्भ में निम्न में से कौनसी घटना सबसे पहले घटित हुई ?
● नेहरू रिपोर्ट
सविनय अवज्ञा आंदोलन
● जिन्ना का चौदह सूत्री फार्मुला
● साइमन कमीशन का भारत आना

निम्न में से किस संस्था/समिति की स्थापना भारत से बाहर हुई थी ?
  1. हिन्दुस्तान रिपब्लिकन
  2. भारत स्वशासन समिति
  3. भारत नौजवान सभा
  4. मित्र मेला
 1

निम्न कथनों पर विचार कीजिए

1. 1818 ई. में ईस्ट इंडिया कम्पनी ने दौलतराव सिंधिया से अजमेर का इलाका प्राप्त किया था।


2. 1842 में राजस्थान में सर्वप्रथम एजेन्ट टू गवर्नर जनरल का कार्यालय अजमेर में स्थापित किया गया था।


3. लॉर्ड हेस्टिंग्स का गवर्नर जनरल के रूप में कार्यकाल 1773 से 1778 तक था।


उपर्युक्त कथनों में से कौनसे कथन असत्य नहीं! 


निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?


  1. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधी को शपथ भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिलवाई जाती है।
  2. राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना अनुच्छेद 214 के अंतर्गत हुई है।
  3. बॉम्बे हाईकोर्ट में महाराष्ट्र, गोवा, दादरा व नगर हवेली तथा दमन व दीव भी शामिल
  4. राज्यपाल की अनुपस्थिति में उसके दायित्वों का निर्वाहन उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश करता है।
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास एवं राजव्यवस्था निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है?

  1. राणा सांगा के खानवा युद्ध में घायल होने पर राज चिह्न झाला अज्जा ने धारण किया था।
  2. ओसियाँ के मंदिर प्रतिहार राजवंश की देन हैं।
  3. सवाई जयसिंह को पाँच बार मुगल सम्राटों द्वारा मालवा का सूबेदार नियुक्त किया गया था।
  4. शिवाजी के साथ पुरंदर की संधि (1665ई.) औरंगजेब की ओर से मिर्जा राजा जयसिंह ने की थी।

निम्न कथनों पर विचार कीजिए


1. करौली स्थित कैलादेवी यदुवंशी राजवंश की कुलदेवी हैं।


2. करौली स्थित मदन मोहन जी का मंदिर माध्वी गौड़ीय सम्प्रदाय का मंदिर है।


३. करौली में कबीरशाह का मकबरा स्थित है।


4. करौली में अंजनी माता की हनुमान जी को स्तनपान कराती हुई भारत की एकमात्र मूर्ति है।

उपर्युक्त कथनों में से कौनसे कथन असत्य नहीं है?


केवल 1 व 2


केवल 1,2 व 3


केवल 3 व 4


1,2,3 व 4 सभी

Related Post 




JOIN OUR WHATSAPP GROUP FOR REGULAR UPDATES 👇

Disclaimer – Our Site Is Not Owner Of This File And Also We Have not Created. If Any Violation Of The Law Or There Is a Issues With This Pages So Please Contact Us. 🙏🙏ujjwalrao204@gmail.com

Friends, you can follow our New Page (freestudymaterial247) on Facebook! Friends, if you like this post share this post on fb and whatsapp group. Please comments us for further request for any Study Materials, how did you like this post, your suggestions will also be welcome. 

TAGS:

Thank You For Visiting Our Site


Post a Comment

0 Comments